शोक में बदल गया पाकिस्तान की जीत का जश्न, पेशावर में हुई गोलीबार में दो लोगों को गंवानी पड़ी जान

 


एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। पाकिस्तान के जीत की गूंज स्टेडियम के साथ-साथ पुरे मुल्क तक पहुंची। फैंस ने पाकिस्तान के जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया कि दो लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।

दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में एशिया कप में पाकिस्तान की जीत के बाद राइफलों से चलाई गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई।


जीत के जश्न में दो लोगों को गंवानी पड़ी जान




एशिया कप के सुपर-4 राउंड में जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने जीत का छक्का लगाया तो स्टेडियम में फैंस ख़ुशी से झूम उठे। पाकिस्तानी फैंस ने इस दौरान स्टेडियम में मौजूद कुछ अफगानिस्तान फैंस की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, पाकिस्तान के पेशावर में टीम की जीत की खुशी हिंसक हो गई। जश्न मना रहे लोगों ने जमकर हवाई फायरिंग की, जिसमें 2 लोगों की मौके-ए-वारदात पर मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग घायल हैं।


पाकिस्तानी पुलिस ने क्या कहा?





इस सन्दर्भ में पाकिस्तान का कहना है कि जीत का जश्न मनाते समय कई शहरों में हवाई फायरिंग की गई। पेशावर में 2 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने फायरिंग के आरोप में करीब 41 लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस के अनुसार यह हादसा पेशावर के मटनी अडेजाई इलाके में हुई है। कुछ लोग वहां फायरिंग करके जश्न मना रहे थे जिसकी चपेट में 2 लोग आ गए।

Pakistan ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया

बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच सुपर 4 का चौथा मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच (PAK vs AFG) में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने मैच के अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर 1 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post