IN-L vs WI-L Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Road Safety T20 World Series मैच के लिए - 14 सितंबर, 2022

 


Road Safety T20 World Series का छठा मुकाबला India Legends और West Indies Legends के बीच 14 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा।

India Legends और West Indies Legends ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी। एक तरफ India Legends ने South Africa Legends को शिकस्त दी, तो दूसरी तरफ West Indies Legends ने Bangladesh Legends को हराया था। दोनों टीमों की नजर अपनी लय को बरकरार रखने पर होगी।

IN-L vs WI-L के बीच Road Safety T20 World Series मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI


India Legends

सचिन तेंदुलकर, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, राहुल शर्मा और मुनाफ पटेल।

West Indies Legends

ब्रायन लारा, कर्क एडवर्ड्स, ड्वेन स्मिथ, डेव मोहम्मद, डैंजा हयात, नरसिंह देवनाराण, देवेंद्र बिशु, सुलेमेन बेन, विलियम पर्किंस, क्रिशमर संटोकी और डैरेन पॉवेल।

मैच डिटेल
मैच - India Legends vs West Indies Legends, छठा मुकाबला

तारीख - 14 सितंबर 2022, 7:30 PM IST

स्थान - कानपुर

पिच रिपोर्ट


कानपुर में पिच काफी धीमा खेल रहा है और गेंदबाजों का दबदबा यहां पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने पर होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नजर 160 से ऊपर का स्कोर बनाने पर होगी।

IN-L vs WI-L के बीच Road Safety T20 World Series मैच के लिए Dream11 Fantasy

 Suggestions


Fantasy Suggestion #1:

 नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, कर्क एडवर्ड्स, ड्वेन स्मिथ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, सुलेमेन बेन, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा और देवेंद्र बिशु।

कप्तान - स्टुअर्ट बिन्नी, उपकप्तान - ड्वेन स्मिथ

Fantasy Suggestion #2: 

विलियम पर्किंस, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, कर्क एडवर्ड्स, ड्वेन स्मिथ, यूसुफ पठान, इरफान पठान, सुलेमन बेन, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा और डैरेन पॉवेल।

कप्तान - यूसुफ पठान, उपकप्तान - ड्वेन स्मिथ



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post