पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच सुपर 4 का चौथा मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहाँ
बता दें कि इस मैच (PAK vs AFG) में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया।
कुछ ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
कुछ ऐसी रही अफ़ग़ानिस्तान की पारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए मैच में अफ़ग़ान टीम को पहला झटका रहमानुल्ला गुरबाज़ के रूप में लगा जो हारिस रउफ का शिकार बन बैठे। रहमानुल्ला गुरबाज़ ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वो ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और रउफ का शिकार बन बैठे। गुरबाज़ ने 11 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद हसनैन ने हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को आउट कर अफ़ग़ान टीम को दूसरा झटका दिया जो 17 गेंदों में 4 चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, इस मैच (PAK vs AFG) में अफ़ग़ानिस्तान को तीसरा झटका करीम जनत के रूप में लगा जिन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और 15 रन बनाकर मोहम्मद नवाज़ का शिकार बने। फिर नजीबुल्लाह ज़दरान 10 रन जबकि मोहम्मद नबी 0 रन पर पवेलियन लौटे। ज़दरान को शादाब खान ने चलता किया जबकि नबी का विकेट नसीम शाह ने लिया। इसके बाद इब्राहिम ज़दरान 37 गेंदों में 2 चौका 1 छक्का की मदद से 35 रन पर रउफ का शिकार बने।