WI vs IND: सीरीज जीतने से महज एक कदम दूर है भारतीय टीम, जानिए चौथे टी-20 मैच में क्या हो सकती है प्लेइंग-11

 वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से आगे चल रही है। पहले और तीसरे टी20 मैच में भारत ने जीता था जबकि दूसरे मैच को विंडीज ने अपने नाम किया था।


भारतीय टीम के पास चौथा टी20 मुकाबला जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। वहीं, विंडीज  के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं? आइये जानते हैं कि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है?


WI vs IND: भारत की संभावित प्लेइंग-11


  रोहित शर्मा( कप्तान)

  सूर्यकुमार यादव

  श्रेयस अय्यर

  ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

  दिनेश कार्तिक

  हार्दिक पांड्या

  रविंद्र जडेजा

  भुवनेश्वर कुमार

  अर्शदीप सिंह

  हर्षल पटेल

  रविचंद्रन अश्विन

प्लेइंग-11 में एकमात्र बदलाव की उम्मीद

        


भारतीय टीम का प्रदर्शन वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ ठीक-ठाक रहा है। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था लेकिन दूसरे मैच में भारत को विंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए एक बार फिर जीत का परचम लहराया। वहीं, चौथे टी20 मैच में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि रोहित शर्मा गेंदबाजी में आवेश खान की जगह हर्षल पटेल को मौका दे सकते हैं।...



Cricket news 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post