शाहीन अफरीदी एशिया कप से बाहर, अब रोहित की टीम पाकिस्तान पर पड़ेगी भारी

 Asia Cup 2022: टी20 एशिया कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 27 अगस्त से मेन राउंड के मुकाबले यूएई में होने हैं. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला (IND vs PAK) 28 अगस्त को होना है.


टीम इंडिया (Team India) को टी20 एशिया कप से पहले राहत वाली खबर मिली है. उनका जानी दुश्मन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen afridi) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सभी फैंस को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला याद ही होगा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया था. बाद में उन्होंने विराट कोहली को भी आउट किया था. उनके शानदार खेल के कारण वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल रही थी. पाक ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बाद में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी.


जियो न्यूज की खबर के अनुसार, शाहीन अफरीदी को पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय दाहिने घुटने में चोट लगी थी. यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा कि नई रिपोर्ट के बाद मेडिकल टीम ने शाहीन को 4 से 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है. इस कारण वे एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post