धनश्री और चहल के बीच सब ठीक, कहा- हमारे रिश्ते से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें

 चहल पिछले दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर लगाई। वहीं, धनश्री ने इंस्टाग्राम बायो में अपने नाम में बदलाव किया। उसके बाद से यह कहा जाने लगा कि इस जोड़े के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।


भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं गए हैं। उन्हें आराम दिया गया है। चहल फिलहाल एशिया कप के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। इस बार चहल खेल के लिए नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, चहल ने इंस्टाग्राम के जरिए ही कहा है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। चहल के बाद धनश्री ने वही स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर लगाई है।


दरअसल, चहल पिछले दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर लगाई। वहीं, धनश्री ने इंस्टाग्राम बायो में अपने नाम में बदलाव किया। उसके बाद से यह कहा जाने लगा कि इस जोड़े के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। चहल ने स्टोरी में जो तस्वीर लगाई थी उस पर लिखा था- नई जिंदगी की शुरुआत होने वाली है। वहीं, धनश्री ने अपने नाम से सरनेम 'चहल' को हटा दिया। इसके अलावा उन्होने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को शक्ति में बदल देती है।


सोशल मीडिया पर दोनों के द्वारा किए गए इस काम के बाद लोग हैरान हैं। कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, धनश्री और चहल ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। दोनों ने एक जैसी स्टोरी लगाकर साफ किया है कि उनकी शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें बन रही हैं, जिन पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।


चहल बोले अफवाहों पर ध्यान न दें

युजवेन्द्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाकर अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है। चहल ने लिखा "आप सभी से निवेदन है कि हमारे अलग होने की अफवाहों पर विश्वास न करें। कृपया इसे खत्म करें। सभी को प्यार और शुभकामनाएं।"


धनश्री और चहल ने 2020 में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान आठ अगस्त को सगाई की थी। फिर उसी साल 22 दिसंबर को शादी की थी। सगाई और शादी की खबर दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। धनश्री और चहल कई बार इंस्टाग्राम रील्स में डांस करते हुए दिखाई देते हैं। धनश्री आईपीएल के साथ-साथ टीम इंडिया के मैचों के दौरान भी स्टेडियम में नजर आती हैं।.......



Like comments shared....


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post