हुस्न की मलिका है दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की वाइफ

 AB De Villiers wife:

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की वाइफ डेनिएल डिविलियर्स (Danielle de Villiers) बहुत ही खूबसूरत हैं. वह अपने फैंस के बीच लोकप्रिय हैं. वह फनरूम प्रिटोरिय की सह मलिक हैं, जो कि एक इनडोर ग्रांउड है. जहां बच्चे सही तरीके से खेल सकते हैं. डेनिएल सामाजिक कार्य भी करती है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.


एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की डेनिएल से 2007 में मिलीं थीं. वह होटल में अपनी मां के साथ लंच करने गए थे. जहां उनकी मुलाकात हुई. ये होटल डेनियल के माता-पिता का था. ये होटल वारटबर्ग में स्थित है. फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे. डिविलियर्स के भाई की शादी में डेनिएल ने गाना गाया, जो कि उन्हें बहुत ही पसंद आया.


एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)
ने साल 2012 में दुनिया के साथ अजूबों में से एक ताजमहल के सामने डेनियल को प्रपोज किया. इसके बाद उन्होंने वहां पेड़ों के पीछे छिपकर फोटो लिए. ताकि वे और ताजमहल सही से तस्वीर में आ सकें. 30 मार्च 2013 में दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों ने उसी होटल में शादी की, जहां ये दोनों पहली बार मिले थे, जिससे ये जगह और भी खास हो गई. 


By :- cricket news 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post