शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी 2022 में पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। यह घटना बेहद ही भयावह थी। इस मैच के मिडिल जोन की तरफ से टीम इंडिया के हरफ़नमौका खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बल्लेबाजी कर रहे थे कि तभी विरोधी टीम के गेंदबाज चिंतन गाजा ने उन्हें तेज थ्रो मार दिया, जिसके बाद वो गेंद सीधा अय्यर के सिर पर जा लगी और वो घायल होकर मैदान पर गिर पड़े।
गुस्से में मारा थ्रो !
दरअसल, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने चिंतन गाजा को पहले वाली गेंद पर छक्का जड़ा था जिसके बाद गाज़ा ने वापसी की और अगली ही गेंद पर अय्यर ने डिफेन्स किया और वो गेंद सीधा गाजा के हाथों में चली गई। गाजा ने गेंद को उठाया और गुस्से में अय्यर की तरफ थ्रो कर दिया लेकिन इसके बाद अय्यर उस बॉल से बच नहीं पाए और गेंद ठीक उनके सिर पर जा लगी। गेंद लगते ही यह हरफनमौला खिलाड़ी घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कहराने लगा।
गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को बाहर ले जाने के लिए मैदान के अंदर एम्बुलेंस तक को लाना पड़ा। इसके बाद स्ट्रेचर को निकला गया लेकिन अय्यर के हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने एम्बुलेंस में जाने की बजाय खुद मैदान से बाहर जाने का निर्णय किया। हालांकि, इसके बाद अय्यर ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 37 वें ओवर में यह बल्लेबाज आउट हुआ। आउट होने के बाद उन्होंने 9 गेंदों में 1 छक्का-2 चौके की मदद से 14 रन बनाए।
ऐसा रहा मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में मिडिल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके जवाब में वेस्ट जोन पहली पारी में सिर्फ 257 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्ट जोन की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 67, पृथ्वी शॉ ने 60 और शम्स मुलानी ने 41 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मिडिल जो की टीम पहली पारी में सिर्फ 128 रनों पर सिमट गई और पश्चिम क्षेत्र को 129 रनों की बढ़ी बढ़त मिल गई।
ऐसा रहा मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में मिडिल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके जवाब में वेस्ट जोन पहली पारी में सिर्फ 257 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्ट जोन की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 67, पृथ्वी शॉ ने 60 और शम्स मुलानी ने 41 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मिडिल जो की टीम पहली पारी में सिर्फ 128 रनों पर सिमट गई और पश्चिम क्षेत्र को 129 रनों की बढ़ी बढ़त मिल गई।