अब क्रिकेट में भी दिखेंगे सब्स्टिट्यूट प्लेयर, आईपीएल में 11 के बजाए खेलेंगे 15 खिलाड़ी

 


भारतीय क्रिकेट में आपको नया बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अन्य घरेलू ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट अब ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का उपयोग करेंगे जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) (बीसीसीआई) द्वारा इस खेल के नियम में बदलाव की तैयारी कर रहा है। इससे एक मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन के लिए 11 के बजाय 15 खिलाड़ी योग्य हो जाएंगे। चार अतिरिक्त खिलाड़ियों में से किसी एक को मैच में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में सबसे पहले बीसीसीआई इसका इस्तेमाल करेगी।


टॉस के दौरान दिए जाने वाले चार नाम

बीसीसीआई (BCCI) पहले इस नियम को घरेलू क्रिकेट में ट्रायल के तौर पर लागू करेगा। इससे 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी किसी भी मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन के लिए पात्र होंगे। भारतीय बोर्ड 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट से ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू कर सकता है। नियम के मुताबिक मैच के दौरान किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में बदला जा सकता है। इसके लिए कप्तान को टॉस के समय चार अतिरिक्त खिलाड़ियों का नाम लेना होगा। इन चारों में से किसी एक को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

बीसीसीआई राज्य क्रिकेट संघों को भेजेगा सर्कुलर



बीसीसीआई (BCCI) ने इस संबंध में सभी राज्य क्रिकेट संघों को एक सर्कुलर भेजा है। नियम के मुताबिक मैच के दौरान एक ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल टीमें सिर्फ एक बार करेंगी। टीम के कप्तान, कोच और टीम मैनेजर को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के बारे में ऑन-फील्ड या चौथे अंपायर को सूचित करना होगा। ऐसे में आउट होने वाले खिलाड़ी को पूरे मैच में मौका नहीं दिया जाएगा। वह अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग भी नहीं करेंगे।

पहले से यह नियम बिग बैश में मौजूद है




ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 लीग बिग बैश (बीबीएल) में यह नियम लागू है। हालांकि वहां इसे ‘एक्स फैक्टर’ के नाम से जाना जाता है। इस नियम के तहत हर टीम 12वें या 13वें खिलाड़ी को पहली पारी के 10वें ओवर से पहले प्लेइंग इलेवन में इस्तेमाल कर सकती है। इस दौरान उनकी जगह ऐसे खिलाड़ी ले सकते हैं जो न तो बल्लेबाजी करते हैं और न ही एक से ज्यादा ओवर फेंकते हैं। हालांकि बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक दोनों पारियों के 14वें ओवर से पहले टीमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल कर सकेंगी.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post