एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपने पहले ही मैच में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगा।
बीसीसीआई (BCCI) ने यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है। राहुल चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे थे जबकि कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था। हालांकि बुमराह को चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
एशिया कप की टीम में अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को बैकअप के रुप में शामिल किया गया हैं।
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (VC), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, आर अश्विन, वाई चहल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपने पहले ही मैच में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगा। दोनों ही टीमों को ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा क्लालिफायर राउंड में जीतने वाली टीम शामिल होगी। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे।....