पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने अपने दोनों घुटनों की सर्जरी कराई है. सर्जरी के बाद उन्होंने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि बहुत तकलीफ में हैं.
Shoaib Akhtar Surgery: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था,"बहुत जल्द छुरी के नीचे आने वाला हूं." इसके बाद उनके फैंस की चिंती बढ़ गई थी. अपने इस मैसेज में शोएब अख्तर कहना चाह रहे थे कि उनकी सर्जरी होने वाली है. अब उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए एक और पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने कहा कि बहुत तकलीफ में हूं.
शोएब अख्तर ने फैंस के लिए अपनी सेहत का अपडेट देते हुए कहा,"5-6 घंटे की सर्जरी थी, दोनों घुटनों की, बहुत तकलीफ में हूं लेकिन आपकी दुआएं चाहिए." शोएब अख्तर आगे कहते हैं कि होप फुली यह मेरी आखिरी सर्जरी हो. रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी सख्त तकलीफ में हूं. उन्होंने कहा कि मैं 4-5 साल और खेल सकता था लेकिन मुझे मामलूम था कि मैं व्हील चेयर पर आजाऊंगा. इसलिए मैंने क्रिकेट छोड़ दिया. लेकिन मैंने जो भी किया वो पाकिस्तान के लिए किया है, फिर मौका मिलता है तो दोबारा करुंगा.
शोएब अख्तर ने सर्जरी से पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि वो सर्जरी कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. वीडियो शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा था,"ऑस्ट्रेलिया की यह खूबूसरत सुबह, खुद को चंद रोज़ में छुरी के नीचे जाने के लिए तैयार कर रहा हूं. इस वक्त तक सिडनी में खूबसूरत वक्त गुजार रहा हूं. ऑस्ट्रेलिया में पहले भी बहुत अच्छा समय गुजार चुका हूं."
..