टीम इंडिया के अहम गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इन दिनों अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. वह अपने शौक पूरे कर रहे हैं. और अब मोहम्मद शमी ने महँगी कार खरीद कर सभी को चौंका दिया है. मोहम्मद शमी ने जैगुआर स्पोर्ट्स कार खरीदी है. वह अपनी नई और बेहद लक्ज़री कार खरीद कर खुश दिखे.
![]() |
जैगुआर स्पोर्ट्स कार महँगी कारों में से है. इसकी खासियत है कि ये 5. 7 सेकंड में ही 100 किमी की रफ़्तार ले सकती है. इसमें इंजन बेहद ताकतवर होता है. दो इंजन वाली इस कार की स्पीड करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
जैगुआर स्पोर्ट्स कार का बेसिक वेरिएंट ही 98 लाख रुपए से शुरू होता है, जबकि ऑन रोड ये एक करोड़ से अधिक की पड़ती है.....