पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकी। गेंद पर उन्होंने अपनी उंगलियां फिराईं। यानी रफ्तार सामान्य से थोड़ी कम थी। गेंद टप्पा पड़ने के बाद सीधी रही। निसांका ने अक्रॉस द लाइन हिट करने की कोशिश की। वह मिड-ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे। गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंची
गेंदबाज और विकेटकीपर ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। उन्हें यकीन था कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया है। अंपायर उनके फैसले से सहमत नजर आए। उन्होंने उंगली उठा दी। बल्लेबाज ने अपने साथी खिलाड़ी से बात की। वक्त निकला जा रहा था। लेकिन जब 15 सेकंड का वक्त खत्म होने में सिर्फ 1 सेकंड बचा था तो उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया।