18 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने किया ये बड़ा कारनामा, इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बने काल



India vs England 1st Odi: 

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने घातक शुरुआत की है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ये फैसला तेज गेंदबाजों ने अभी तक सही साबित करके दिखाया है. भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान एक बड़ा कारनामा भी किया है. ऐसा कारनामा भारतीय गेंदबाजों ने 18 साल पहले किया था. 

18 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा :-

भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने की थी. इन दोनों ही गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर्स में कहर बरपाया. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर मैच के शुरुआती 10 ओवर्स में 5 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 10 साल बाद वनडे मैच के शुरुआती 10 ओवर में 5 विकेट चटकाए. इस कारनामे के पीछे जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा हाथ रहा. 

इस टीम के खिलाफ किया था पहले ऐसा :-

इस मैच से पहले भारतीय गेंदबाजों ने ये कारनामा साल 2004 में यूएई की टीम के खिलाफ किया था. साल 2004 के बाद टीम इंडिया को शुरुआती 10 ओवर्स में 5 विकेट हासिल करने के लिए पूरे 18 साल का समय लगा. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया अभी तक काफी घातक नजर आ रही है. तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद भी मिल रही है, ऐसे में टीम इंडिया इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर रोकना चाहेगी. 

शुरुआती 10 ओवर का खेल :-

शुरुआती 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 30 रन रहा. इन 10 ओवर में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.  बुमराह ने जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और लियाम लिविंगस्टन को अपना शिकार बनाया. वहीं शमी ने बेन स्टोक्स को 0 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. 




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post